अवैध शराब माफियाओं में मचा हड़कंप
“अवैध शराब माफियाओं में हड़कंप”
125 लीटर हाथभट्टी मदिरा जप्त कर, 5 आरोपीयों को किया गिरफ्तार
(फोटो फाइल अटैचमेंट में ऐड है |)
बलवाड़ा – जिले में अवैध मदिरा के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत कलेक्टर श्रीमती अनुग्रहा पी. के आदेश एवं श्री मनीष खरे, सहायक आबकारी आयुक्त के निर्देशन में वृत बड़वाह के आबकारी दल द्वारा गुरुवार को वृत प्रभारी मुकेश गौर, आबकारी उपनिरीक्षक के नेतृत्व में बड़वाह वृत के ग्राम पिपलझर, बागोद, उधरनिया एवं सुरपाला में अवैध मदिरा आसवन एवं विक्रेताओं के विरुद्ध कार्यवाही कर म.प्र. आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34 (1) क, च के तहत 8 प्रकरण पंजीबद्व कर 5 आरोपीयों को गिरफ्तार किया | आबकारी विभाग की इस कार्यवाही से अवैध शराब माफियाओं में हड़कंप मचा हुआ है |
उक्त कार्यवाही में अलग अलग स्थानों से 125 लीटर हाथभट्टी मदिरा जप्त की एवं 2000 किलोग्राम महुआ लहान मौके पर विधिवत नष्ट किया | जप्त मदिरा एवं नष्ट किये गए महुआ लहान का अनुमानित बाजार मूल्य लगभग रुपये 1 लाख 15 हजार है |
उक्त कार्यवाही में वृत के आबकारी मुख्य आरक्षक श्री भारत सिंह डावर एवं आबकारी आरक्षक राजेन्द्र जायसवाल तथा श्रीमती प्रमिला चौहान का सराहनीय योगदान रहा |

