Live news india.in,krishna Shriwas. youtube.com, portal news india, news tv india,
“कानून के शिकंजे में लूटेरे”पुलिस को मिली बड़ी सफलता, लूट के आरोपी पकड़ाएवारदात कर हुए थे फरारबलवाड़ा – स्थानीय थाना क्षेत्र के अंतर्गत विगत 19 20 फरवरी की रात्रि के दरमियान इंदौर-इच्छापुर स्टेट हाईवे (27) पर गुरुद्वारा (कुरावद) के समीप लूट की वारदात हुई थी | लुटेरे वारदात को अंजाम देकर घटनास्थल से फरार हो गए थे | इस घटनाक्रम से पुलिस महकमें हड़कंप मच गया था | आनन-फानन में खरगोन एसपी शैलेंद्र सिंह चौहान के मार्गदर्शन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जितेंद्र पवार, एसडीओपी मान सिंह ठाकुर के निर्देशन में टीम गठित कर अपराधियों को पकड़ने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए थे |बाइक से ओवरटेक कर दिया था घटना को अंजाम – एसडीओपी ठाकुरलूट के घटनाक्रम का खुलासा करने पहुंचे बड़वाह एसडीओपी मान सिंह ठाकुर ने बताया कि पीड़ित पंकज पिता सुंदरलाल (25) निवासी-सगुर भगुर, जिला- भीकनगांव ने बलवाड़ा थाने पर पहुंचकर अपने साथ हुई लूट की रिपोर्ट लिखाई थी | इंदौर से अपने साथियों के साथ घर जा रहा था | तभी उसकी बाइक (MP-09/VM-8614) को ओवरटेक करके लुटेरों ने मारपीट करके उससे तथा उसके साथियों से कुल 3400 रुपये एवं 32 हजार का मोबाइल, पर्स (आधार कार्ड, एटीएम कार्ड व अन्य दस्तावेज) लूटकर फरार हो गए थे | फरियादी की रिपोर्ट पर पुलिस ने अप. क्र. 54/21 धारा 394 भादवि का अज्ञात चार आरोपीयों के विरुद्ध प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया था |खुफिया तंत्र के आगे लुटेरे फेललूट के इस घटनाक्रम को ट्रेस करने में लगी पुलिस टीम को मुखबिर से सूचना मिली की पड़ावा में कुछ युवक मोबाइल बेचने की बात कर रहे हैं, जो संभवतः लूट का हो सकता है | पुलिस तुरंत एक्शन में आई और मुखबिर द्वारा बताए गए स्थल पर पहुंचकर दबिश देकर आरोपी ऋषि पिता कल्लू उर्फ विष्णु प्रसाद दांगी (22), शुभम पिता अशोक दांगी (21), रवि पिता बलवंत सिंह उर्फ मंज्जा (21), विनय पिता मल्लू सिंह (22) चारों निवासी-मुख्त्यारा को पकड़ कर थाने लाई | यहां आरोपियों ने वारदात करना स्वीकार किया | उनके कब्जे से घटना में लूटे गए नगदी 3400, 32000 का मोबाइल, आधार कार्ड एटीएम व अन्य दस्तावेज एवं घटना में लाई गई बिना नंबर की डीलक्स मोटरसाइकिल एवं हौंडा शाइन एमपी 09 एमजी 2704 को जप्त किया गया |इनका रहा सराहनीय योगदानलूट के घटनाक्रम को ट्रेस करने में थाना इंचार्ज एस.एस. मुजाल्दे, सउनि अब्दुल वहीद शाह, प्रधान आरक्षक दिनेश चिंचे, आरक्षक सेराज, दिलीप उपाध्याय, प्रकाश, मनोज का सराहनीय योगदान रहा |