लाइव न्यूज इन्डिया । सच के साथ। बलवाड़ा थाना अंतर्गत ग्राम बागोद स्थित देसी शराब दुकान का हेल्पर गिरीश पिता हरिनारायण तिवारी 39 वर्ष निवासी बागोद सुबह दुकान के अंदर मृत अवस्था में मिला। हेल्पर के शरीर पर चोट के निशान थे। परिजनों ने मारपीट व हत्या की आशंका जताई है।
जानकारी के अनुसार गिरीश पिता हरिनायण तिवारी(39) निवासी बागोद गांव की शराब दुकान पर हेल्परी का काम करता था। रोजाना वह समय पर घर पहुंच जाता था। लेकिन शुक्रवार को वह घर नहीं पहुंचा। दुकान पर मौजूद सेल्समेन ने शनिवार सुबह करीब 8 बजे मृतक की पत्नी को फोन लगाकर कहा कि गिरीश उठ नहीं रहा है। इसके बाद गिरीश की पत्नी मोना ने अपने पति के दोस्त जीवन को फोन लगाया कि गिरीश उठ नहीं रहा है। इसके बाद जीवन शराब दुकान पहुंचा। जीवन ने बताया कि वह दुकान पर पहुंचा तो गिरीश जमीन पर लेटा हुआ था। उसके शरीर पर चोट के निशान थे और मुंह और कान से खुन आ रहा था। इसके बाद गिरीश को बागोद शासकीय अस्पताल लेकर गए। जहां से डॉक्टरों ने उसे बड़वाह ले जाने की बात कहीं। इसके बाद परिजन गिरीश को बड़वाह सिविल अस्पताल लेकर आए, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। इसके बाद पुलिस ने पंचनामा बनाकर मर्ग कायम किया।
मृतक के दोस्त ने बताया कि गिरीश ने अपनी पत्नी को रात 11 बजे फोन लगाया की कुछ देर में वह घर आ रहा है, लेकिन वह नहीं आया और वही दुकान में सो गया। इसके बाद सुबह गिरीश तो नहीं आया, लेकिन उसकी मौत की खबर आ गई। गिरीश के दो बच्चे हैं और परिवार इंदौर में रहता है। बागोद चौकी प्रभारी एसएन सोनगरा ने बताया कि बागोद में लायसेंसी ठेकेदार भारतभूषण तिवारी द्वारा शराब दुकान संचालित की जाती है। हेल्पर की मौत होने के बाद दुकान में हड़कंप मच गया। विवाद की स्थिति को देखते हुए कर्मचारियों ने दुकान बंद कर दी।
शराब ठेकेदार भारतभूषण तिवारी ने बताया कि मृतक गिरीश पिता हरिनारायण तिवारी विगत 4 महीनों से देशी शराब दुकान पर एरिया सेल्समैन का काम कर रहा था। कई बार काम करने के बाद घर न जाते हुए दुकान पर ही सो जाता था। शुक्रवार को भी दुकान बंद कर अंदर के कमरे में सो गया। शनिवार सुबह दुकान के कर्मचारियों के जगाने के बावजूद खड़ा नहीं हुआ। इसके बाद परिजनों को सूचना दी। बागोद चौकी प्रभारी ने कहा कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट होगा मौत कैसे हुई।
बागोद से नरेंद्र रजक की रिपोर्ट
https://youtu.be/sk3eHK-0Od8। संदिग्ध अवस्था में हेल्पर की मौत शराब दुकान पर : बागोद
